कभी कभी भाग्य पूरा साथ नहीं देता, भाग्य को पुर्णतः बलवान बनाने के कुछ ज्योतिष उपाय के बारे में जानते है, भाग्य का सम्बन्ध जन्म कुंडली के नवम भाव से जाना जा सकता है । ।
(1) – अगर किसी व्यक्ति की जनम कुंडली के 9वे भाव में मेष या बृशिक राशि (1या 8) बैठी हो तो उस की किस्मत का मालिक मंगल ग्रह है,मंगल को मजबूत करने की उपाय इस तरह है (1) मजदूरों को मंगलवार को मिठाई खिलाये(2) – लाल मसूर का दान करे (3) – मंगलवार को सुन्दरकाण्ड का पाठ करे ।
(2) – अगर किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली के 9वे भाव में बृष या तुला राशि (2 या 7) बैठी हो तो उस की किस्मत का मालिक शुक्र ग्रह है, शुक्र को मजबूत करने के उपाय इस तरह है (1) – शुक्रवार को चावल का दान करे (2) – लक्ष्मी जी की पूजा करे
(3) – अगर किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली के नवम भाव में मिथुन या कन्या राशि (3 या 6) बैठी हो तो उस व्यक्ति की किस्मत का मालिक बुध ग्रह है, और बुध को मजबूत करने के उपाय इस तरह है (1) – तांबे का कड़ा हाथ में पहने (2) – गणेश जी की उपासना करे (3) – गाय को हरा चारा खिलाये ।।
(4) – अगर किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली के नवम भाव में कर्क(4) राशि बैठी हो तो उस व्यक्ति की किस्मत का मालिक चंद्र ग्रह है, और चंद्र को मजबूत करने के उपाय इस तरह है (1) – चाँदी के गिलास में जल पिये (2) – भगवान शिव की उपासना करे
(5) – अगर किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली के नवम भाव में सिंह (5) राशि बैठी हो तो उस व्यक्ति की किस्मत का मालिक सूर्य ग्रह है, और सूर्य को मजबूत करने के उपाय इस तरह है (5) – गायत्री मन्त्र का नित्य जप करे (2) – सूर्य को नित्य जल चढ़ाएं (3) – किसी एक सूर्य मन्त्र का जाप करे।
(6) – अगर किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली के नवम भाव में धनु या मीन राशि (9 या12 ) बैठी हो तो उस व्यक्ति की किस्मत का मालिक गुरु ग्रह है और गुरु को मजबूत करने के उपाय इस तरह है (1) – भगवान विष्णु की आराधना करे (2) – गाय को आलू में हल्दी लगा कर खिलाये। (3) – गुरुवार को पिली वस्तुओं का दान करे ।
(7) – अगर किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली के नवम भाव में मकर या कुम्भ राशि (10 या 11) बैठी हो तो उस व्यक्ति की किस्मत का मालिक शनि ग्रह है, और शनि को मजबूत करने के उपाय इस तरह है (1) – काले या नील वस्त्रो को यथासंभव न पहने (2) – शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे दिया जलाये (3) – शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करे ।।