पान के चमत्कारिक उपाय

“पान के चमत्कारिक उपाय”

•यदि आप किसी परेशानी में है और इससे बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिल पा रहा है, तो यह उपाय करें – प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को हनुमानजी को पान का बीड़ा चढ़ाएं ! इस पान में चूने का प्रयोग नहीं किया जाता! पान के साथ इत्र की फुरेरी भी अर्पित करें ! इसके बाद हाथ जोड़ कर मानसिक रूप से हनुमानजी से अपने कष्टों से मुक्ति का निवेदन करें ! इस उपाय को आप निरंतर करते रहे जब तक कि आपकी समस्या का समाधान नहीं हो जाता !

•किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार को पान के पांच बीड़ें बनवा लें! इनमें यह पांच वस्तुएं ही रखवाएं – कत्था, गुलकंद, सौंफ, खोपरे का बूरा तथा छोटी इलायची! इसके बाद प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को पहले दिए गए अनुसार पान तथा इत्र की फुरेरी हनुमान जी को अर्पित करते रहे !
•हनुमान जयंती को उपरोक्त प्रकार से 27 पान का बीड़ा बनवाकर इत्र की फुरेरी के साथ हनुमान जी को अर्पित करें, आपके कष्ट दूर होकर समस्याओ का समाधान प्राप्त होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.