भूत-प्रेतों की मौजूदगी का अहसास दिलाती हैं ये 7 चीजें

विज्ञान भूत-प्रेत और पारलौकिक जीवन पर यकीन नहीं करता है। लेकिन मानवीय धारणाओं और पौराणिक कहानियों में इनकी मौजूदगी और अस्तित्व का उल्लेख मिलता है। इनमें कहा जाता है कि कई बार जीवन में कुछ चीजें और घटनाएं होती हैं जिनकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए चाहे वह आपका भ्रम ही क्यों ना हो। इसका कराण यह है कि इनमें निगेटिव एनर्जी भी मौजूद हो सकती हैं जिसे आम भाषाओं में लोग भूत-प्रेत कहा करते हैं। तो आइए देखें वे कौन से संकेत हैं जिनसे यह माना समझा जाता है कि आसपास पारलौकिक शक्तियां और नेगेटिव एनर्जी मौजूद हैं।

Vastu Check by Scientifically

बिना किसी की मौजूदगी के सूने घर में अचानक किसी के चलने की आवज। कुछ चीजों के गिरने की आवाज या कोई विचित्र आवाज आए तो इसे नेगेटिव एनर्जी की मौजूदगी का सूचक माना जाता है।

आप अपनी चीजों को संभाल के सही स्‍थान पर रखते हैं और उसके बावजूद यदि इन चीजों का स्‍थान बदला हुआ मिले तो यह संकेत ऊपरी ताकतों की मौजूदगी का भी हो सकता है।

Get Appointment

जब दर्पण की ओर देखें और आपको लगे कि कोई और भी उसमें दिख रहा है तो यह निगेटिव एनर्जी का संकेत हो सकता है।

यदि बंद घर में भी आपको अचानक से तेज हवा के झोंके का अहसास हो या वातावरण का तापमान अचानक से कम या ज्यादा हो तो आपको संभल जाना चाहिए।

आपका पालतू जानवर कुछ अजीबो-गरीब हरकतें करना शुरू कर दे तो समझ जाइए कि आपके घर पर किसी बुरी शक्ति का साया पड़ चुका है। जानवरों को सबसे पहले इन चीजों का अहसास हो जाता है, ऐसा माना जाता है।

Shubh Muhurat

आपको अचानक से किसी के छूने का अहसास होना भी नेगेटिव एनर्जी का संकेत हो सकता है ।

यदि आपको कहीं से अचानक विशेष प्रकार के इत्र या परफ्यूम की महक आए तो यह भी किसी बाधा के होने का एहसास कराती हैं। हालांकि कहीं कोई दूर परफ्यूम का इस्‍तेमाल करे तो भी वातावरण में ऐसी महक आ सकती है इसलिए डरने की बजाय आत्मबल बनाए रखें।
https://www.astrologyofmylife.com/product/life-prediction/

Leave a Comment

Your email address will not be published.