विज्ञान भूत-प्रेत और पारलौकिक जीवन पर यकीन नहीं करता है। लेकिन मानवीय धारणाओं और पौराणिक कहानियों में इनकी मौजूदगी और अस्तित्व का उल्लेख मिलता है। इनमें कहा जाता है कि कई बार जीवन में कुछ चीजें और घटनाएं होती हैं जिनकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए चाहे वह आपका भ्रम ही क्यों ना हो। इसका कराण यह है कि इनमें निगेटिव एनर्जी भी मौजूद हो सकती हैं जिसे आम भाषाओं में लोग भूत-प्रेत कहा करते हैं। तो आइए देखें वे कौन से संकेत हैं जिनसे यह माना समझा जाता है कि आसपास पारलौकिक शक्तियां और नेगेटिव एनर्जी मौजूद हैं।
बिना किसी की मौजूदगी के सूने घर में अचानक किसी के चलने की आवज। कुछ चीजों के गिरने की आवाज या कोई विचित्र आवाज आए तो इसे नेगेटिव एनर्जी की मौजूदगी का सूचक माना जाता है।
आप अपनी चीजों को संभाल के सही स्थान पर रखते हैं और उसके बावजूद यदि इन चीजों का स्थान बदला हुआ मिले तो यह संकेत ऊपरी ताकतों की मौजूदगी का भी हो सकता है।
जब दर्पण की ओर देखें और आपको लगे कि कोई और भी उसमें दिख रहा है तो यह निगेटिव एनर्जी का संकेत हो सकता है।
यदि बंद घर में भी आपको अचानक से तेज हवा के झोंके का अहसास हो या वातावरण का तापमान अचानक से कम या ज्यादा हो तो आपको संभल जाना चाहिए।
आपका पालतू जानवर कुछ अजीबो-गरीब हरकतें करना शुरू कर दे तो समझ जाइए कि आपके घर पर किसी बुरी शक्ति का साया पड़ चुका है। जानवरों को सबसे पहले इन चीजों का अहसास हो जाता है, ऐसा माना जाता है।
आपको अचानक से किसी के छूने का अहसास होना भी नेगेटिव एनर्जी का संकेत हो सकता है ।