धनतेरस पर विशेष

धन प्राप्ति के लिए अचूक उपाय और टोटके-

भारतवर्ष में धनतेरस का बहुत महत्व है इस दिन क्योंकि दीपावली की शुरुआत होती है। बाजारों में रौनक होती है। लोग तरह-तरह के उपाय कर मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सुख शांति की कामना करते हैं। धनतेरस पर कुछ उपाय ऐसे हैं जिन्हें करने से धन की कभी कमी नहीं होती है। आइए जानते हैं वह कौन से उपाय जिन्हें आप करेंगे तो पूरे साल आपको लाभ होगा।

Online Astrologer – Acharya Dr MSD Arya

▪इस दिन भगवान धन्वंतरि जी का पूजन करें।

▪ घर में नयी झाडू और सूपड़ा खरीद कर लाये और विधि से पूजन करें।

▪ सायंकाल दीपक प्रज्वलित कर अपने मकान , दुकान आदि को सुन्दर सजाये।

▪माँ लक्ष्मी को गुलाब के पुष्पों की माला पहनाये और उन्हें सफेद मिठाई का भोग लगाये।

▪अपनी सामर्थ्य अनुसार तांबे, पीतल, चांदी के गृह-उपयोगी नवीन बर्तन व आभूषण क्रय करते हैं।

▪ हल जुती मिट्टी को दूध में भिगोकर उसमें सेमर की शाखा डालकर तीन बार अपने शरीर पर फेरें।

Shree Sarva Karya Siddhi Yantra

▪ धनतेरस के दिन सूखे धनिया के बीज खरीद कर घर में रखने से परिवार की धन संपदा में वृ्द्धि होती है।

▪ कुबेर देवता का पूजन करें। शुभ मुहूर्त में अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान में नई गड़ी बिछाएं।

▪सायंकाल पश्चात 13 दीपक जलाकर तिजोरी में भगवान कुबेर धन के देवता का पूजन करें।

▪ ध्यान मंत्र बोलकर भगवान कुबेर पर फूल चढ़ाएं। ध्यान मंत्र इस प्रकार है-

Shri Laxmi Kuber Yantra

श्रेष्ठ विमान पर विराजमान, गरुड़मणि के समान आभावाले, दोनों हाथों में गदा एवं वर धारण करने वाले, सिर पर श्रेष्ठ मुकुट से अलंकृत तुंदिल शरीर वाले, भगवान शिव के प्रिय मित्र निधीश्वर कुबेर का का मैं ध्यान करता हूं।

इसके पश्चात निम्न मंत्र द्वारा चंदन, धूप, दीप, नैवेद्य से पूजन करें –

‘यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन-धान्य अधिपतये
धन-धान्य समृद्धि मे देहि दापय स्वाहा।’
इसके पश्चात कपूर से आरती उतारकर मंत्र पुष्पांजलि अर्पित करें।

▪ मृत्यु के देवता यमराज के निमित्त दीपदान करें।

▪ तेरस के सायंकाल किसी पात्र में तिल के तेल से युक्त दीपक प्रज्वलित करें। पश्चात गंध, पुष्प, अक्षत से पूजन कर दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके यम से निम्न प्रार्थना करें-

‘मृत्युना दंडपाशाभ्याम्‌ कालेन श्यामया सह।
त्रयोदश्यां दीपदानात्‌ सूर्यजः प्रयतां मम।
अब उन दीपकों से यम की प्रसन्नता के लिए सार्वजनिक स्थ लों को प्रकाशित करे।

Shri Ganpati Ganesh Yantra

 

Leave a Comment

Your email address will not be published.