जब लगती है किसी की बुरी नजर तो मिलते हैं ऐसे इशारे, जानिए इससे बचने के उपाय भी
नजर लगना यानी कुदृष्टि एक बड़ा दोष माना जाता है। जब कभी कोई किसी की उन्नति या किस्मत को देखकर जलन करता है या कुछ गलत कह दे तो नज़र लग सकती है। नज़र के कारण अच्छा भला बिजनेस अचानक रुक जाता है। इससे कई तरह की परेशानिया आती है। जैसे बच्चे या बड़े दोनों ही तरह के लोगों को नज़र लग सकती है जिससे वह बीमार पड़ जाते हैं यदि आप भी इन में से किसी भी परेशानी का सामना कर रहे है तो आप खुद ही इस समस्या से निपट सकते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के वराह संहिता ग्रंथ के शगुन विचार में इसका उल्लेेख मिलता है। इसके अलावा ज्योतिष के अन्य फलित ग्रंथों में भी राहु और चंद्रमा के अशुभ असर से नजर लगना बताया गया है। जिन लोगों की जन्म कुंडली में चंद्रमा और राहु पीड़ित होते हैं वो लोग नजर दोष की समस्या से परेशान हो जाते हैं। इसके अलावा किसी व्यक्ति की राशि, नक्षत्र स्वामी या क्रूर ग्रह बली हो तथा पाप ग्रहों का प्रभाव हो, तो ऐसे इंसान की वाणी, नजर और मन के भावों में दोष पैदा होने लगते हैं।
जिन लोगों पर बुरी नजर का असर होता है उनके काम बिगड़ने लगते हैं। पूरी मेहनत के बाद भी कामकाज में सफलता नहीं मिलती है। बिजनेस में धन हानि और कामकाज में बार-बार रुकावटें आने लगती है। नजर दोष के कारण सेहत भी बिगड़ने लगती है। आइए जानते हैं कौन से वो लक्षण हैं जिनसे पता लग सकता है कि आप पर किसी की बुरी नज़र का साया है और कैसे उससे छुटकारा पाया जा सकता है…
काम में रुकावट
नीबू को सिर से उतारकर चार टुकड़े में काटकर चौराहे पर चारो दिशाओ में फेक दे। यदि कोई नज़र लगी हो या टोटका किया होगा तो दोष दूर हो जाता है।
किसी काम में मन न लगना
7 लाल मिर्च 9,11,21 बार उतारकर अग्नि में डाल देने पर नज़र उतार जाती है।
बच्चे का ज्यादा रोना व चिड़चिड़ाना
लाल मिर्च, अजवाइन ओर पीली सरसों को बच्चे के ऊपर से उतार कर जला देने से नज़र दोष खत्म हो जाएगा ।
आंखे भारी होना व पलको का मुड़ना
रविवार या शनिवार को नज़र लगे व्यक्ति से तीन बार दूध उतारकर कुतो को पीला दे ।